Cyclone Amphan के कारण West Bengal में भारी तबाही हुई है। इसके बाद बंगाल की CM Mamata Banerjee ने की PM Modi को राज्य की बर्बादी देखने की चुनौती दी थी। ऐसे में पीएम मोदी सुबह 10:30 बजे Kolkata Airport के लिए रवाना हो गए। वहां वो ममता बनर्जी कोलकाता सहित नॉर्थ और साउथ परगना के प्रभावित इलाको का हवाई दौरा करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी 83 दिन बाद दिल्ली से निकले हैं। इससे पहले वो 29 फरवरी को प्रयागराज और चित्रकूट दौरे पर गए थे।