Parliament Highlights: 18वीं लोकसभा (18th loksabha) सत्र ख़त्म हो रहा है, हम प्रमुख नेताओं द्वारा दिए गए कुछ सबसे विवादास्पद भाषणों पर फिर से नज़र डालते हैं। प्रधान मंत्री मोदी (pm modi) की तीखी टिप्पणियों से लेकर राहुल गांधी (rahul gandhi) के उग्र खंडन और महुआ मोइत्रा (mahua moitra) के साहसिक बयानों से लेकर अनुराग ठाकुर (anurag thakur) के जोरदार तर्कों तक, प्रत्येक भाषण ने संसदीय कार्यवाही पर एक महत्वपूर्ण छाप छोड़ी। सत्र में क्षेत्रीय मुद्दों पर बिमोल अकोइजाम के जोशीले भाषण, असदुद्दीन ओवैसी (asaduddin owaisi) की सरकारी नीतियों की आलोचना और हरसिमरत कौर बादल (harsimrat kaur badal) के तीखे आरोप भी शामिल थे। यह संकलन उस तीव्रता और नाटकीयता को दर्शाता है जिसने इस सत्र (parliament session) को परिभाषित किया।