TMC MP Mahua Moitra News : संसद में सोमवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने जमकर हंगामा किया। राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सीट से खड़े होकर आपत्ति जताई। इस बीच टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी सरकार को घेरा। महुआ मोइत्रा ने कहा कि पिछली बार जब मैं संसद में बोलने के लिए खड़ी हुई थीं तो उन्हें बोलने नहीं दिया गया। लेकिन सत्ताधारी दल ने एक सांसद की आवाज दबाने की बहुत भारी कीमत चुकाई है। उन्हें बैठाने के चक्कर में देश की जनता ने उनके 63 सदस्यों को स्थायी रूप से बैठा दिया।
TMC MP Mahua Moitra delivered a powerful speech addressing various pressing issues. Moitra emphasized the need for transparency and accountability in governance, criticizing the government’s handling of recent controversies. Watch the video to see Moitra’s impactful speech and the responses it elicited from other members of the House.