Abu Azmi on Aurangzeb: महाराष्ट्र विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक अबु आसिम आजमी (abu azmi) को निलंबित कर दिया गया है। अबु आसिम आजमी ने औरंगजेब को लेकर बयान (abu azmi aurangzeb bayan) दिया था और मुगल शासक की तारीफ की थी। हालांकि बाद में अबु आजमी ने माफी भी मांग ली थी। लेकिन यह विवाद काफी तूल पकड़ रहा था। अबु आजमी ने औरंगजेब का समर्थन किया था और उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था। अबू आजमी ने अपने बयान में औरंगजेब (abu azmi aurangzeb bayan) को भारत के विकास के साथ जोड़ दिया था। उन्होंने कहा था, “जब औरंगजेब मुगल शासक थे, भारत की सीमा अफगानिस्तान और बर्मा तक फैली थी, उस समय देश की जीडीपी भी 24 फीसदी थी, भारत सोने की चिड़िया हुआ करता था।” हालांकि जब विवाद बढ़ा तो सपा नेता ने अपील की कि इस मुद्दे को हिंदू-मुस्लिम का एंगल नहीं देना चाहिए। उन्होंने दावा कर दिया है कि लोगों को सही इतिहास नहीं बताया जा रहा। देखिये वीडियो और जानिए इसके बारे में