Maharashtra Politics : अजित पवार (ajit pawar) की मातोश्री आशाताई पवार ने शरद पवार (sharad pawar) और अजित पवार के बीच सुलह के लिए भगवान विट्ठल से प्रार्थना की थी। इस पर सुप्रिया सुले ने अपनी राय दी है, आशाताई पवार ने शरद पवार और अजित पवार के एकजुट होने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा था कि वे प्रार्थना करती हैं कि दोनों मिलकर एक बार फिर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (congress) को एकजुट करें। उनके इस बयान से सियासी हलकों में अटकलें तेज हो गई थीं कि पार्टी में दरार खत्म हो सकती है। इस पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं, लेकिन सुप्रिया सुले (supriya sule) ने अब तक इस पर कुछ नहीं कहा था। आज उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।
Ashatai Pawar, mother of Ajit Pawar, had prayed to Lord Vitthal for reconciliation between Sharad Pawar and Ajit Pawar. In response, Supriya Sule shared her opinion. Ashatai Pawar had expressed her wish for the two to unite and prayed that they would once again bring the Nationalist Congress Party (NCP) together. Her statement sparked political speculation that the rift within the party might end. Many people had reacted to this, but Supriya Sule had remained silent until now. Today, she shared her views while speaking to the media.