Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शरद पवार (cm sharad pawar) को उनकी नई पार्टी के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। उनकी पार्टी (sharad pawar party) की नई पहचान तुतारी के रूप में होने जा रही है। बयान में कहा (sharad pawar) गया है कि महाराष्ट्र के इतिहास (maharashtra history) में दिल्ली की राजगद्दी के पर्दों को बजाने वाले छत्रपति शिवराय की वीरता ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) – शरद चंद्र पवार’ (sharad chandra pawar) के लिए गौरव की बात है। छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj), महाराष्ट्र के आदर्श, फुले, शाहू, अम्बेडकर के प्रगतिशील विचारों वाले आदरणीय श्री ये ‘तुतारी’ एक बार फिर शरद चंद्र पवार (sharad chandra pawar) के साथ मिलकर दिल्ली की गद्दी हिलाने का बिगुल बजाने को तैयार है!