Devendra Fadnavis and Sanjay Raut: सामना में लिखे गए संपादकीय के बाद महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली की सियासत में तमाम सवाल पूछे जा रहे हैं। क्या महाराष्ट्र में नए राजनीतिक समीकरण देखने को मिलेंगे? संपादकीय में लिखा गया है कि अगर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गढ़चिरौली जिले की पहचान को नक्सल प्रभावित जिले से स्टील मैन्युफैक्चरिंग जिले में बदलना चाहते हैं तो इसका स्वागत किया जाना चाहिए। बताना होगा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर गढ़चिरौली जिले के गार्जियन मंत्री बने हैं।
यह संपादकीय शिवसेना (यूबीटी) के मीडिया चेहरे और पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत की ओर से लिखा गया है। सामना में फडणवीस की तारीफ का महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने स्वागत किया है।