Maharashtra Politics: Sharad Pawar की बीड रैली, NCP Chief-BJP पर Jitendra Awhad ने Media को धो दिया

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले(nana patole) ने कहा कि इस महीने मुंबई में होने वाले INDIA गठबंधन के कॉन्क्लेव में NCP संस्थापक शरद पवार(sharad pawar) और उनके भतीजे अजित पवार(ajit pawar) से उनकी विवादास्पद मुलाकात पर पार्टी के वरिष्ठ नेता चर्चा करेंगे। क्या बोले जीतेन्द्र अहवाद(jitendra awhad) और संजय राउत(sanjay raut)? इससे पहले इंडियन एक्स्प्रेस ने एक कांग्रेस नेता के हवाले से कहा था कि पवार के

एमवीए सहयोगी उनके बिना लोकसभा चुनाव(lok sabha election 2024) लड़ने की योजना तैयार कर रहे थे। हालांकि, एनसीपी सुप्रीमो(ncp chief) ने बुधवार को इन सभी बातों को खारिज करते हुए कहा था कि इस पर चर्चा हो सकती है, लेकिन ये हकीकत नहीं है। शिवसेना (UBT) प्रवक्ता संजय राउत(sanjay raut) ने भी इसका खंडन किया था।

और पढ़ें