NCP MLA Disqualification: अजित पवार (ajit pawar) ने शरद पवार (sharad pawar) से बगावत कर एकनाथ शिंदे (eknath shinde) सरकार में शामिल हो गए थे। इसके बाद यह मामला कोर्ट (supreme court on shiv sena) तक पहुंचा। शिवसेना (shiv sena) की तरह एनसीपी भी दो गुटों में बंट गई हैं। शरद पवार (sharad pawar) की पार्टी एनसीपी (ncp) ने अजित पवार (ajit pawar) गुट वाले एनसीपी विधायकों (ncp mla) की अयोग्यता को लेकर स्पीकर राहुल नार्वेकर (rahul narvekar) को याचिकाएं दी हैं। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में 31 जनवरी से पहले फैसला आ सकता है। सचिवालय की ओर से इस मामले कार्यवाही तेज हो गई है। सुनिए क्या बोले जितेंद्र आव्हाड (jitendra awhad)
