desc:महाराष्ट्र में बीजेपी नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की शानदार जीत के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि देवेंद्र फडणवीस राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। फडणवीस को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद महायुति के तीन प्रमुख नेता, देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार, राजभवन पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया। आज देवेंद्र फडणवीस का शपथग्रहण होगा, लेकिन एकनाथ शिंदे के डिप्टी सीएम बनने को लेकर संशय बना हुआ है।