Maharashtra MLC Election 2024: एनसीपी (ncp) के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “क्रॉस वोटिंग तभी होगी जब दूसरे पक्ष को वोट देने वाले विधायकों को तीन महीने बाद विधायक का टिकट मिलने का आश्वासन हो।” नसीपी (एसपी) के पास 13 विधायक हैं और पीडब्ल्यूपी को जीतने के लिए उसे उन सभी वोटों की आवश्यकता होगी, जिसमें बहुजन विकास अघाड़ी (तीन विधायक), एआईएमआईएम (aimim) और समाजवादी पार्टी (samajwadi party) (दो-दो विधायक), और सीपीआई (एम) (एक विधायक) जैसी छोटी पार्टियों का समर्थन; और कुछ अन्य वोट चाहिए। इन दलों के अलावा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एनएनएस) के पास भी एक विधायक हैं। देखिये ये वीडियो और जानिए क्या कहते हैं आंकड़ें । Maharashtra Politics
