Maharashtra Bus Accident: बस में आग लगने से 26 लोगों की मौत, CM Eknath Shinde ने किया मुआवजे का ऐलान

Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र (maharashtra news)के यवतमाल से पुणे जा रही एक बस(bus accident) में आग लगने से 26 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना शनिवार रात करीब दो बजे की है। समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे(samruddhi expressway) पर बुलढाणा में आग लगने से यह हादसा हुआ।