Maharashtra Political Crisis: मराठा राजनीति (Maharashtra Politics) में उठे सियासी बवंडर में नया मोड़ आया है। अजित पवार (Ajit Pawar) ने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) यानी एनसीपी (NCP) और उसके चुनाव चिन्ह (Election Symbol) पर अपना दावा जताते हुए याचिका दाखिल की है। चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने कुछ महीने पहले जिस गणित से एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को शिवसेना (Shivsena) सौंपी थी, उस हिसाब से देखें तो एनसीपी अजित पवार को मिलने की पूरी संभावना है। ऐसे में शरद पवार (Sharad Pawar) का हाल भी उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) जैसा हो जाए तो ताज्जुब नहीं होगा।