Maharashtra Election 2024: जयंत पाटिल (jayant patil) ने कहा कि अजित पवार (ajit pawar) के बयान से पता चलता है कि काफी समय से एनसीपी में अंदरूनी कलह को बढ़ावा देने की कोशिशें जारी हैं।इंडियन एक्सप्रेस के पत्रकार आलोक देशपांडे की रिपोर्ट से जानिए सब कुछ, महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव (maharashtra chunav) के लिए वोट डाले जाएंगे। वहीं राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। अब एनसीपी (शरद पवार) गुट के जयंत पाटिल ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने फडणवीस पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कथित 70,000 करोड़ रुपये के सिंचाई घोटाले की खुली जांच के लिए उन्हें पूर्व गृह मंत्री दिवंगत आरआर पाटिल द्वारा हस्ताक्षरित फाइलें दिखाई थीं। इसी का जिक्र जयंत पाटिल ने किया है।