Maharashtra Election 2025: महाराष्ट्र निकाय चुनाव पर बड़ा अपडेट आया है। राज्य चुनाव आयोग ने 2 दिसंबर को होने वाले नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों को अचानक स्थगित कर दिया है। इस फैसले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस निर्णय को “पूरी तरह गलत” बताया और कहा कि अंतिम समय में चुनाव स्थगित करना उन उम्मीदवारों के साथ अन्याय है जिन्होंने नामांकन की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली थी। वहीं मुख्यमंत्री शिंदे ने भी इस मामले में फडणवीस को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है, जिससे महाराष्ट्र की राजनीति और गर्मा गई है।
