Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा `(maharashtra chunav) चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है…इस दौरान शिवसेना (shiv sena) यूबीटी ने 65 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है… तो वहीं चर्चा है कि एमवीए में भी सहमति बन गई है…करीब-करीब 85-85 सीटों पर तीनों पार्टियां चुनाव लड़ेगी… तो वहीं शिवसेना यूबीटी 100 सीटों पर चुनाव की तैयारी में है…