Maharashtra Muslim Man Assault: 72 साल के बुजुर्ग पर ट्रेन में ‘Beef’ ले जाने का झूठा आरोप, फिर हमला

Elderly Muslim Man Slapped In Train: महाराष्ट्र के ठाणे में गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने शनिवार को एक 72 वर्षीय बुजुर्ग पर हमला करने के आरोप में कुछ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इन लोगों ने बुजुर्ग को मुंबई जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में ‘बीफ’ ले जाने का आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया कि बुजुर्ग के पास भैंस का मांस

था… यह घटना 28 अगस्त को धुले-सीएसएमटी एक्सप्रेस में हुई। जलगांव के रहने वाले बुजुर्ग अपनी बेटी से मिलने कल्याण जा रहे थे और ट्रेन में अकेले सफर कर रहे थे। नासिक रोड रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलने के बाद और इगतपुरी पहुँचने से पहले कुछ लोग उनसे सीट को लेकर झगड़ा करने लगे, पुलिस ने बताया।

#Maharashtra #muslimmanassault #elderlymanbeaten #moblynching #Beef #ViralVideo #DhuleExpress

और पढ़ें