Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र (maharashtra news)के यवतमाल से पुणे जा रही एक बस(bus accident) में आग लगने से 26 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना शनिवार रात करीब दो बजे की है। समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे(samruddhi expressway) पर बुलढाणा में आग लगने से यह हादसा हुआ। ये नजारा किसी का भी दल दहला सकता है। जी हां इसी बस में एक नहीं 2 नहीं बल्कि 25 लोग जिंदा जल गए। उनकी तड़प और मौत का वो खतरनाक मंजर शायद ही कोई भूल पाएगा। बस में इस कदर आग लगी की हर एक चीज जलकर खाक हो गई। ये हादसा महाराष्ट्र (Maharashtra) के बुलढाणा (Buldhana) में हुआ है। समृद्धि एक्सप्रेस-वे (Samruddhi Expressway) पर देर रात एक चलती बस में आग लग गयी।