Parliament Session 2025 : विपक्षी सांसदों ने संसद (sansad) के दोनों सदनों में सरकार पर हमला बोला, 29 जनवरी को भगदड़ में ‘हजारों’ की मौत का लगाया आरोप , इसके आलावा राज्यसभा (rajya sabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत (sanjay raut) ने दावा किया कि 29 जनवरी को कुंभ (kumbh) में “2,000 लोगों की मौत हुई”। उन्होंने कहा, “क्या महाकुंभ (mahakumbh) में सिर्फ 30 लोग मरे? आपको सच बताना चाहिए। वहां करीब 2,000 लोगों की जान गई। किसी भी दूसरे देश में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना पड़ता।” कई अन्य विपक्षी सांसदों ने भी इसी तरह की बात कही। तृणमूल कांग्रेस (congress) सांसद सागरिका घोष ने सवाल किया कि सरकार मौतों का सही आंकड़ा बताने से बच क्यों रही है। उन्होंने कहा, “अफसोस और जवाबदेही दिखाने के बजाय, सरकार की PR मशीन लगातार प्रचार में लगी हुई है…”