Mahakumbh Update: प्रयागराज के DM रवींद्र कुमार मंदार (Ravindra Kumar Mandra) ने जानकारी दी कि माघी पूर्णिमा का स्नान पूरी तरह सुरक्षित और सुचारू रूप से जारी है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में संगम तट पर पहुंच रहे हैं, और प्रशासन उनकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रख रहा है। उन्होंने बताया कि 322 से अधिक सिविल अधिकारी और 9,000 से ज्यादा सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं, जिनमें 60 से अधिक RAF कंपनियां और विशेष ट्रैफिक पुलिस बल शामिल हैं। मेला स्पेशल ट्रेनें और अन्य यात्री गाड़ियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं** ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। DM ने यह भी कहा कि कुछ लोग अफवाहें फैला रहे हैं, लेकिन श्रद्धालुओं को इन पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। प्रशासन ने ट्रैफिक जाम की समस्या का भी समाधान** किया है ताकि भक्तों को परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि अब तक 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं, जो इस आयोजन को ऐतिहासिक बना रहा है। मुख्यमंत्री और प्रशासन के निर्देशों के तहत, यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि माघी पूर्णिमा का यह पावन अवसर श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से सुगम और सुरक्षित हो।