Maha Kumbh Mela 2025: माघी पूर्णिमा के स्नान (magh purnima snan) पर्व के बाद महाकुंभ मेले से कल्पवासियों की विदाई का सिलसिला जारी है. करीब 5 लाख कल्पवासी फिर से कुंभ आने का संकल्प लेकर अपने-अपने घरों को लौटने लगे हैं, जिसकी वजह से शहर में जाम की स्थिति से कुछ राहत मिली है. हालंकि, मेले के 32 वें दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. गुरुवार सुबह 08:00 बजे तक 27 लाख 30 हजार श्रद्धालुओं ने संगल में आस्था की डुबकी लगाई, जिनमें 5 लाख कल्पवासी और 22 लाख 30 हजार श्रद्धालुओं शामिल रहे. 12 फरवरी तक महाकुंभ में 48 करोड़ 29 लाख से ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. पूर्व सांसद नवनीत राणा गुरुवार (13 फरवरी) को अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ पहुंचीं. उन्होंने कहा कि महाकुंभ की धरती से सनातनियों की एकता का ऐसा संदेश गया है. यहां उन्हें दिव्य अनुभूति हो रही है. इसके आलावा सचिन पायलट और सिंधिया ने भी कुंभ में शाही स्नान का अनुभा साझा किया देखें वीडियो