Mukhtar Ansari ने जेल में रहते हुए रची थी Krishnanand Rai की हत्या की साजिश, 400 राउंड चली थी गोली

Mukhtar Ansari News: पहले मुन्ना बजरंगी..मुनीर …अतीक(atik ahmed) ..अशरफ (ashraf ahmed) और अब मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) की जेल में रहकर ही मौत हो गई… खैर अंसारी की मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है..लेकिन मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) काफी समय से इल्जाम लगा रहा था कि उसे स्लो Poison दिया जा रहा है….. तो बात ऐसी ही है कि यूपी के डॉन मुखतार अंसारी (don mukhtar ansari)

को कई सारे मामलों की वजह से जेल की सजा मिली थी और इसलिए वो कई साल से जेल में रह रहा था…अंसारी के खिलाफ 65 केस दर्ज किए गए थे…इनमें हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, धोखाधड़ी, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, सीएलए एक्ट से लेकर एनएसए तक शामिल है. इनमें से उसे 8 मामलों में सजा हो चुकी थी. 21 केस विचाराधीन हैं. इसी के चलते वो सालों से जेल में बंद था. …. इस माफिया (mukhtar ansari) का नाम जिस केस में आया वो है बीजेपी के विधायक कृष्णानंद राय की हत्या का मामला.. क्या है मुख्तार अंसारी (mafia mukhtar ansari) और कृष्णानंद राय (krishnanand rai) का कनेक्शन और कैसे कृष्णानंद राय (krishnanand rai) और मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) एक दूसरे के दुश्मन बन गए …आइए आपको बतातें है…

और पढ़ें