मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में दिल दहला देने वाली और मानवता को शर्मसार करने वाला का मामला सामने आया है जहाँ एक पिता ने अपने ही बच्चों को मौत के घाट उतार दिया है।
घटना रात तक़रीबन 10 बजे की है। जहाँ सोते समय कालीचरण कुशवाहा ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों पर कुल्हाड़ी से हमला किया जिसमें उसके 2 मासूम बच्चों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं उसकी पत्नी और बेटा गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया है। जिनका ट्रॉमा वार्ड में इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शी और कालीचरण के बड़े भाई नारायण कुशवाहा की मानें तो वह तीनों भाई एक ही मकान में अलग-अलग रहते हैं। सभी अपने अपने खेतों से काम करके लौटे और खाना खा कर सो गए। देर रात चीखने की आवाज सुनकर जागे और दौड़कर आये तो उन्होंने देखा कि छोटे भाई कालीचरण ने गहरी नींद में सो रहे अपने तीनों बच्चों और पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया है जिसके बाद उन्होने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने वीभत्स नजारा देखा। तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर सभी को जिला अस्पताल रवाना किया।
वहीं सूत्रों की मानें तो मामला अवैध सम्बंधों का बताया जा रहा है। आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और से प्रेम-प्रसंग और अवैध सम्बन्ध है। मामला अभी पुलिस जांच में है जहाँ आरोपी को हिरासत में ले कर पूछ-ताछ की जा रही है।
… और पढ़ें