MS Swaminathan passed away: हरित क्रांति(green revolution) के जनक कहे जाने वाले एम एस स्वामीनाथन(ms swaminathan news) का 98 साल की उम्र में निधन( swaminathan passes away )हो गया है। साल 2004 में एम एस स्वामीनाथन को किसानों के लिए बनाए गए आयोग का प्रमुख बनाया गया। इस आयोग का गठन किसानों की परेशानियां, दिक्कतें और किसान आत्महत्याओं में इजाफा को देखते हुए किया गया। इस कमीशन ने साल 2006 में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी और सुझाव दिया कि MSP उत्पादन की औसत लागत से कम से कम 50 फीसदी ज्यादा होना चाहिए।