Lucknow Rename Row: नवाबों की नगरी, अदब और तहजीब का शहर है लखनऊ (Lucknow), तभी तो अक्सर कहा जाता है कि मुस्कुराइए कि आप लखनऊ (Lucknow) में हैं, लेकिन लखनऊ (Lucknow) इन दिनों अपने नाम बदलने (Lucknow Rename) की सियासत को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. अब लखनऊ का भी बदलेगा नाम, सीएम योगी ने भी दे दिए संकेत, क्या होगा नया नाम ?