आम आदमी के लिए बड़ा झटका, LPG Cylinder कीमतों में हुई वृद्धि, Rahul की गिरफ्तारी की अटकलें हुई तेज

यदि आप एक नया गैस कनेक्शन (gas connection) लेने की योजना बना रहे हैं, तो अब आपको अधिक पैसा खर्च करना होगा, क्योंकि तेल विपणन कंपनियों (OMC) ने नए सिलेंडरों (Cylinders) के सेक्योरिटी चार्जस (security charges) बढ़ा दी है। नई दरें 16 जून, 2022 यानी आज से प्रभावी हैं। ताजा कदम आम आदमी (common man) के लिए एक और झटका हो सकता है जो पहले से ही उच्च एलपीजी कीमतों

(high LPG rates) और पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की कीमतों का सामना कर रहा है। नवीनतम संशोधन के साथ, ग्राहकों को अब इस सेवा के लिए 750 रुपये अधिक देने होंगे नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में बुधवार को लगातार तीसरे दिन ED ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पूछताछ जारी रखी। राहुल से करीब 8 घंटे तक पूछताछ हुई। बता दें कि उन्हें फिर से ईडी (ED) ने पूछताछ के लिए शुक्रवार को बुलाया गया है। सूत्रों के मानें तो राहुल ने ED को बताया कि नेशनल हेराल्ड की मालिकाना हक वाली यंग इंडिया कंपनी (Young India Company) जो कि एक नॉन प्रॉफिट कंपनी है से एक पैसा भी नहीं निकाला गया है। इसके बाद ED के अफसरों ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि कंपनी ने 2010 में स्थापना के बाद से कोई चैरिटी का काम भी तो नहीं किया है।

और पढ़ें