Umeshpal Case Update: उमेश पाल हत्याकांड(umesh pal case) को करीब तीन महीने होने को हैं लेकिन माफिया अतीक अहमद(mafia atiq ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन(shaista parveen), गुड्डू मुस्लिम(guddu muslim) और साबिर(shooter sabir) का यूपी एसटीएफ(up stf) को कोई सुराग नहीं मिला है। इन तीनों के विदेश भागने की आशंका को देखते हुए इनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।