लोकसभा में उठा जम्मू का Bulldozer Justice— MP आगा रूहुल्लाह मेहदी ने सरकार को घेरा

Lok Sabha News: संसद में MP Syed Ruhullah Mehdi ने जम्मू में एक मुस्लिम पत्रकार के घर पर हुई बुलडोज़र कार्रवाई का मामला जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई बिना नोटिस और बिना कानूनी प्रक्रिया के की गई, जो साफ तौर पर “दमनात्मक और लक्षित कार्रवाई” लगती है। Mehdi ने पूछा कि शासन का काम न्याय देना है या डर पैदा करना। उन्होंने कहा कि कानून,

जांच और सबूत की जगह अगर बुलडोज़र इस्तेमाल होगा तो लोकतंत्र और प्रेस की स्वतंत्रता दोनों खतरे में पड़ जाएँगे।

और पढ़ें