K Suresh: लोकसभा स्पीकर चुनाव के लिए नंबर गेम में ओम बिरला (Om Birla) आगे नजर आ रहे हैं, लेकिन फिर ऐसा क्या है जिसकी वजह से के सुरेश चुनाव लड़ रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने मतदान से ठीक पहले खुद दी है. सुनिए स्पीकर के लिए ओम बिरला (Om Birla) के पक्ष में नंबर होने के सवाल पर इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार और कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा, ‘नंबर कोई मुद्दा नहीं है, बल्कि एकमात्र मुद्दा परंपरा है. सत्तारूढ़ पार्टी, एनडीए ने परंपरा को तोड़ा है. इसीलिए, हम चुनाव लड़ रहे हैं.’