Loksabha Speaker Election: Srinagar MP Aga Syed ने जमूरियत की मिसाल देकर 370 पर बोला, भड़के Om Birla

Lok Sabha Session: Srinagar MP Aga Syed ने जमूरियत की मिसाल देकर Lok Sabha में 370 पर बोला,आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ( aga syed ruhullah mehdi) ने आगे कहा, “इस सदन (parliament) में जिसे लोकतंत्र की सबसे बड़ी सभा कहा जाता है. यहां लोकतंत्र की मिसालें होंगी, आपको इस बात से याद रखा जाएगा कि क्या आपने सत्ता पक्ष को मजबूर किया विपक्ष को सुनने के लिए या आपने विपक्ष

को खामोश किया. आपको याद किया जाएगा जब किसी आवाम में एक मुसलमान एमपी को आतंकवादी कहा गया, क्योंकि वह मुसलमान है आपने उस नाजायज आवाज को कैसे खामोश किया? या आपने उन आवाजों को उठने दिया. अगर एक एमपी जो जनता की ओर से चुना जाता है, अगर उसे इस सदन में आतंकवादी कहा जा सकता है, तो उन मुसलमानों को सड़कों पर भी आतंकवादी कहा जा सकता है.” | Parliament | Lok Sabha

और पढ़ें