Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) का पहला चरण खत्म हो चुका है…और ऐसे में 26 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए मतदान (election voting) होना है और ऐसे कल यानी कि 26 अप्रैल को होने वाले मतदान (election voting live) में बड़े बड़े दिग्गजों की किस्तम दांव पर लगी है… बिहार…बंगाल….यूपी….एमपी…समेत देश की 89 सीटों पर मतदाता वोट डालने वाले है…. इन सीटों (lok sabha seats) में जो सबसे ज्यादा चर्चित सीट है …वो है ..बिहार की पूर्णिया (purnia lok sabha seat) …..यूपी की मेरठ ..मथुरा औऱ गाजियाबाद….तो केरल की वायनाड सीट (wayanad lok sabha seat) शामिल है…..इनके अलावा केरल की तिरुवनंतपुरम की भी काफी चर्चा है … .. देखा जाए तो इन सभी सीटों के लिए दूसरा चरण (2nd phase lok sabha election) अब धीरे धीरे नाक का सवाल बनता जा रहा है…