Loksabha Election 2024: समाजवादी पार्टी (samajwadi party) के नेता ने बताया कैसे किसान आंदोलन 2024 (kisan andolan 2024) लोकसभा चुनावों (lok sabha election 2024) के लिए एक तरीके से INDIA अलायन्स (india alliance) में शामिल होकर पूरा ज़ोर BJP को हराने में लगा रही है. इसका एक उदहारण बिहार में महागठबंधन लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) से पहले अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी था , जन विश्वास महारैली (jan vishwas maharally) का आयोजन पटना के गांधी मैदान (gandhi maidan) में किया गया, इस रैली में महागठबंधन (patna mahagathbandhan rally) के सभी घटक दल यानी राजद (rjd), कांग्रेस (congress) , वाम दल, अखिलेश यादव (akhilesh yadav) की सपा (samajwadi party) सहित कई अन्य छोटे दल भी हिस्सा लिए। इसमें राहुल गांधी (rahul gandhi) और लालू यादव (lalu yadav) ने जोरदार भाषण दिया है।