Election 2024: बिहार की राजनीति (bihar politics) का नाम सुनते ही आपके दिमाग में सबसे पहले किसका नाम आता है… या तो लालू यादव (lalu yadav) या फिर नीतिश कुमार (nitish kumar) … खैर आजकल बिहार में लालू परिवार (lalu yadav family) की बिहार में काफी चर्चा हो रही है…शायद ही इस परिवार (lalu family) का कोई ऐसा होगा जो राजनीति में नहीं उतरा…लालू (lalu prasad yadav) दे दोंनो बेटे पहले ही राजनीति में सक्रिय हैं और अब उनकी बेटी रोहिणी आचार्य (rohini acharya) भी चुनाव मैदान में उतर गई है… उन्होंने बिहार के सारण (saran bihar) से हुंकार भरते हुए कहा कि सिंगापुर में बैठकर हम अकेले सब की नाक में दम किए हुए थे, सारण की धरती पर आ गए तो पूरी जनता हमारा साथ देगी….. जी हां…लालू (lalu yadav) ने सारण सीट जो एक टाइम पर उनकी खुद की सीट होती थी..अब उसे अपनी ही बेटी (rohini acharya) को विरासत के रूप में दे दी है…लेकिन आपको बता दें कि बीजेपी (bjp) का भी इस सीट से एक पुराना रिश्ता रहा है…भाजपा ने फिर यहां से 4 बार के सांसद रहे राजीव प्रताप रूडी (rajiv pratap rudy) को मैदान में उतारा है…