UP Loksabha Chunav: ‘नेता जी’ को याद कर अचानक भावुक हो गए SP के Dharmendra Yadav

समाजवादी पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ में एक बार फिर साइकिल चलते हुए दिखाई दी है. इस सीट से सपा के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की जीत हुई है और इन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ को हरा दिया है. सपा के धर्मेंद्र यादव को 508239 वोट तो दिनेश लाल यादव को 347204 वोट मिले, जबकि बसपा के मसूद सबीहा अंसारी

को 179839 वोट मिले है. जिसके बाद अब सपा सांसद का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

और पढ़ें