Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) अपने लोकसभा चुनाव अभियान (election 2024) के समापन पर 30 मई से 1 जून तक तमिलनाडु के कन्याकुमारी (kanyakumari) में प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल (vivekananda rock memorial kanyakumari) का दौरा करेंगे और ध्यान करेंगे। प्रधानमंत्री (pm modi) रॉक मेमोरियल (vivekananda rock memorial) का दौरा करेंगे और 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान मंडपम में उसी स्थान पर दिन-रात ध्यान करेंगे जहां स्वामी विवेकानंद (swami vivekananda) ने ध्यान किया था।
