Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) के लिए पहले चरण के लिए मतदान (election voting) हो रहा है…..इसी कड़ी में देश में कई नेताओं औऱ अभिनेताओं ने अपना अपना मत डाला….बता दें कि यूपी के पीलीभीत (pilibhit lok sabha seat) से भाजपा (bjp) ने जितिन प्रसाद (jitin prasad) को उतारा है……और जब उनसे पूछा गया कि वे इंडिया अलांयस (india alliance) के जीत के दावे पर क्या कहेंगे तो.. पीलीभीत (pilibhit) से भाजपा (bjp) के लोकसभा उम्मीदवार जितिन प्रसाद (jitin prasad) ने कहा, “हमें अपार जनसमर्थन मिल रहा है… सभी लोग आने वाले 5 सालों में मोदी सरकार की परिकल्पना के अनुसार वोट देंगे।” साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव (akhilesh yadav) चुनाव के समय डायलॉग बोलते हैं लेकिन जनता उसका उल्टा करती है।”
