Loksabha Elections 2024: तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने पूर्णिया (Purnia) की जनता से अपील करते हुए कहा कि या तो इंडिया (INDIA) को चुनिए, बीमा भारती (Beema Bharti) को वोट करिए और अगर इंडिया को नहीं चुन सकते बीमा भारती को वोट नहीं दे सकते तो फिर एनडीए (NDA) को चुन लीजिए। साफ बात है। जिसके बाद पप्पू (Pappu Yadav) के कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. अगर पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां हर किसी के लिए पप्पू यादव का कांग्रेस (Congress) से बाहर होकर निर्दलय लड़ने के फैसला उम्दा है, पप्पू की छवि एक बाहुबली नेता की है, ऐसे में क्या RJD प्रत्याशी बीमा भारती इस सीट को जीत पाएंगी या JDU में वापिस जाएंगी… सुनिए क्या बोल रहे हैं पूर्णिया के निवासी…