Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) की “धन वितरण” टिप्पणी के बारे में बात करते हुए, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा (sam pitroda) ने 24 अप्रैल को बताया कि जब कांग्रेस (congress) धन के पुनर्वितरण की बात करती है, तो इसका मतलब नई नीतियां और नए कार्यक्रम हैं जो लोगों के हित में हैं। सैम (sam pitroda) ने आगे कहा कि अमेरिका में एक विरासत कर है। यदि किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है और जब वह मर जाता है तो वह केवल 45% अपने बच्चों को हस्तांतरित कर सकता है, और 55% सरकार के पास जाता है। लेकिन इंडिया में ऐसा कोई कानून नहीं है। बता दें कि सैम पित्रोदा (sam pitroda interview) के बयान के बाद अब सियासत गर्मा गई है, बीजेपी सैम (sam pitroda) के इस बयान को लेकर कांग्रेस (congress) पर हमलावर है।
  
  
  
  
  
  