Bengal Violence: पश्चिम बंगाल (west bengal) के मुर्शिदाबाद जिले में रामनवमी (ram navami) जुलुस के दौरान झड़प हुई…….। इस घटना (west bengal violence) में 20 लोग घायल हो गए।………. ये घटना शक्तिपुर इलाके में उस समय हुई जब रामनवमी (ram navami 2024) पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी।…. इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है….। इलाके के वीडियो में लोग अपनी छतों से जुलूस पर पथराव करते दिख रहे हैं…। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े।…