कोलकाता, पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल की बशीरहाट (Bashirhat) से बीजेपी उम्मीदवार रेखा पात्रा (Rekha Patra) ने कहा कि ये मुद्दा जो मैंने उठाया है, ये सिर्फ मेरा नहीं, सभी माताओं-बहनों का है। मुस्लिम (Muskim) समुदाय भी हमारे साथ है। भले ही जाति अलग है पर सभी का खून एक है। आगे कहा कि पहले सम्मान की लड़ाई में थी, अब राजनीति की लड़ाई देखनी है।
