Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश हो या बिहार, इस समय देश में हर जगह की सियासत गर्माई हुई है. बिहार (bihar) में एक जगह आरजेडी (rjd) और कांग्रेस (congress) के बीच सीटों को लेकर घमासन मचा है तो उत्तर प्रदेश में बीजेपी (bjp) के अंदर ही काफी कुछ देखने को मिल रहा है. इस समय नजर सबकी मां-बेटे की जोड़ी पर है. यानी कि इस समय मेनका और उनके बेटे वरुण गांधी (varun gandhi) की चर्चा सबसे तेज है. बता दें कि देश के चर्चित गांधी परिवार (gandhi family) की बहु मेनका गांधी (menka gandhi) को भाजपा से सुल्तानपुर का टिकट मिला है लेकिन पीलीभीत सीट (pilibhit seat) से भाजपा ने इस बार वरुण गांधी (varun gandhi) का टिकट काट दिया है और उनकी जगह कांग्रेस (congress) से आए जितिन प्रसाद (jitin prasad) को इस सीट से उम्मीदवार बनाया गया है…