Arun Govil Net Worth: बीजेपी (bjp) ने 2024 का चुनाव जीतने के पूरी तैयारी कर ली है…लगातार बीजेपी (bjp) ऐसे फैसले ले रही है जिससे माना जा रहा है कि एक बार फिर देश में बीजेपी की सरकार आने वाली है….अयोध्या में राम मंदिर (ayodhya ram mandir) बनवा कर पहले बीजेपी (bjp) ने कई सारे वोट को अपना तरफ कर लिया है..पहले माना जा रहा था कि अब तो राम ही बीजेपी (bjp) का नैया पार लगा सकते हैं… लेकिन अब सवाल यहां ये उठता है कि क्या टीवी का राम (arun govil) बीजेपी की नैया पार लगा पाएंगे या नहीं…बता दें कि इस वीडियो में हम बात कर रहे हैं टीवी के राम यानी कि मेरठ से बीजेपी (bjp) के उम्मीदवार औऱ टीवी एक्टर अरुण गोविल (arun govil) की. हाल ही में बीजेपी ने अरुण गोविल को मेरठ (arun govil meerut) से अपना उम्मीदवार बनाया है और अब हम कह सकते हैं कि बीजेपी असल में अब टीवी के राम के नाम पर चुनाव (election 2024) लड़ रही है… इस वीडियो में हम बात करेंगे कि आखिर में कितने अमीर हैं टीवी के राम….