2024 Election Budget: चुनाव (election 2024) आते ही देश में तरह तरह के रंग देखने को मिलते हैं…. कोई नेता पोस्टर बैनर लेकर चुनाव प्रचार (election campaign) के लिए निकलता है तो कोई और बडे़-बड़े रोड शो करता….चुनाव प्रचार चाहे पोस्टर से साथ हो या किसी मेगा रैली के जरिए… क्या आपने कभी सोचा है कि देशभर में चुनाव करवाने में कितना पैसा खर्च (2024 election budget) होता होगा…देश में 18वां लोकसभा चुनाव (lok sabha election) होने वाला है… और बताया जा रहा है कि देश का ये चुनाव (election) देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सबसे महंगा चुनाव होगा. इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार के चुनावों में लगभग 1.2 लाख करोड़ रूपए खर्च हो सकते हैं….दुनिया में अब तक किसी भी देश में सिर्फ चुनाव (2024 election) पर इतने पैसे खर्च नहीं हुए हैं..
  
  
  
  
  
  