Lok Sabha Election 2024 :बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर में मछली खाते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उनके साथ ‘सन ऑफ मल्लाह’ भी दिखाई दे रहे थे. इस वीडियो को नवरात्र में शेयर करने की वजह से जमकर बवाल हुआ था. बीजेपी ने उन पर फर्जी सनातनी होने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्होंने भी पलटवार किया था. इसके बाद अब आरजेडी नेता ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के साथ हेलीकॉप्टर में ऑरेंज खा रहे हैं.