Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस (congress) को दो दिन के अंदर जोरदार झटका लगा है. कांग्रेस (congress) ने पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम (sanjay nirupam) को पार्टी से निकाल दिया. लेकिन संजय निरुपम (sanjay nirupam) दावा कर रहे हैं कि उन्होनें पार्टी छोड़ी है. बता दें कि निरुपम के अलावा विजेंद्र सिंह (vijender singh) और पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ (gourav vallabh) ने भी पार्टी छोड़ दी है. ऐसे में कांग्रेस (congress) को तीन तीन झटके एक साथ लग गए हैं. देखें
