Election 2024: यूपी में सपा (samajwadi party) ने कांग्रेस (congress) के साथ गठबंधन (sp congress alliance) किया और देश की तमाम पार्टियां भी इस गठबंधन में शामिल हैं .जिसका नाम है इंडिया गठबंधन (india alliance) ….तो सपा भी फिलहाल इस इंडिया गठबंधन (india alliance) का एक छोटा सा हिस्सा है….यहां हम सपा (samajwadi party) को छोटा सा हिस्सा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन (india alliance 2024) की मूल पार्टी कांग्रेस ही है ..हांलाकि गठबंधन (samajwadi party congress alliance) के सभी नेता इससे इनकार करते हैं… तो बात ऐसी है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा यूपी के छोटे छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव (election 2024) लड़ती है… लेकिन लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) आते आते पार्टी के प्रवक्ता कहते हैं कि वो गठबंधन सिर्फ विधानसभा तक सीमित था ..लोकसभा के लिए नहीं… तो यहां सवाल ये है कि क्या यूपी (up) में सिर्फ कांग्रेस के बल पर सपा को जीत हालिस होगी ….और अगर नहीं तो छोटा दलों से रिश्ता तोड़कर सपा को कितना नुकसान होने वाला है…
