लोकसभा(LOKSABHA ELECTION) चुनाव के करीब आते ही सभी राजनीतिक दल एक दूसर पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं जिसके बाद तो वहीं राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और राजस्थान (RAJASTHAN) के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (BHAJAN LAL SHARMA) ने कांग्रेस (CONGRESS) पर हमला करते हुए कहा कि राम (RAM ) को काल्पनिक बताने वाले लोगों का राम निकल रहा है।
