त्रिपुरा के अगरतला में पीएम मोदी ने चुनावी रैली की। इस दौरान पीएम ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस को नॉर्थ ईस्ट की याद सिर्फ चुनाव के समय पर ही आती है। पीएम ने कहा कि पहले की सरकार उत्तर पूर्वोत्तर राज्यों के लिए एक ही पॉलिसी चलाती थी लूट ईस्ट पॉलिसी, पर 2014 में सरकार बनते ही इस पॉलिसी पर बीजेपी ने ताला लगा दिया। इसके बाद पीएम ने कहा कि मैं पहला पीएम हूं जो पिछले 10 साल में 50 बार से ज्यादा बार उत्तर पूर्वोत्तर राज्यों में आया हूं। देखें पीएम का बयान।
