चेन्नई, तमिलनाडु: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है।पहले चरण की वोटिंग से पहले तमाम पार्टियां अपने चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी मंगलवार को तमिलनाडु के चेन्नई में रोड शो किया। रोड शो में के.अन्नामलाई और दक्षिण चेन्नई से पार्टी के उम्मीदवार तमिलिसाई सौंदर्यराजन भी मौजूद थे। रोड शो के दौरान लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत फूल बरसा कर किया। पीएम मोदी के मेगा रोड शो में हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा|
