Parliament Security Breach: संसद में सुरक्षा चूक के बाद लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जांच की बात कही.उन्होंने कहा, ”प्राथमिक जांच के अनुसार यह सिर्फ साधारण धुआं था. इस कारण यह धुआं चिंता का विषय नहीं है. इसकी शुरुआती जांच सही से कर ली गई है. हमले करने वालों को पकड़कर उनसे सारी सामग्री जब्त कर ली गई है.”